PAK vs AUS : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से रौंदा

27

PAK-vs-AUS

Australia vs Pakistan, World cup 2023: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। विश्व कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ही सिमट गई।

सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया की तरह पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी रही। अब्दुल्ला शफीक (64) और इमाम-उल-हक (70) ने पहले विकेट के लिए 21 ओवर में 134 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी को छोड़कर पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

ये भी पढ़ें..AUS vs PAK: वॉर्नर-मार्श के तूफान में उड़े पाकिस्तानी गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने पाक को दिया विशाल लक्ष्य

जम्पा ने लिए चार विकेट

मोहम्मद रिजवान ने 46 रन, सऊद शकील ने 30 रन और इफ्तिखार अहमद ने 26 रन का योगदान दिया। बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला।

वॉर्नर-मार्श ने जड़े तूफानी शतक

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श के विस्फोटक शतक की मदद से पाकिस्तान के सामने 368 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के अलावा सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने भी शतक लगाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 9 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 163 रन बनाए जबकि मार्श ने 108 गेंदों में 9 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 121 रनों की तूफानी पारी खेली।

Australia vs Pakistan, World cup 2023:

जब ये दोनों ओपनिंग बल्लेबाज थे तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 450 रन के आसपास स्कोर बनाएगा. लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें 400 के अंदर ही रोक दिया। वॉर्नर और मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ ने 7 रन, जोश इंग्लिश ने 13 रन, मार्नस लाबुशेन ने 8 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 8 रन बनाए. 24 गेंदों में 23 रन। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 55 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा हारिस राउफ ने तीन और उसामा मीर ने एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)