AUS vs ENG , Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 352 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मार्क वुड की गेंद पर छक्का लगाकर जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इंग्लिस ने 77 गेंदों में शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट में सबसे कम गेंदों में शतक का रिकॉर्ड है।
AUS vs ENG: जोश इंग्लिस ने 120 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली
बता दें कि शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस पहाड़ जैसे स्कोर को भी बौना साबित कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 69, मैथ्यू शॉर्ट ने 63 और मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों का योगदान दिया। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर तूफानी 32 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः- IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला
AUS vs ENG: बेन डकेट का शतक गया बेकार
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंदों पर 165 रन बनाए। डकेट की पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा जो रूट (68 रन) ने अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के लिए बेन द्वारशिस ने 3 विकेट लिए।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने शानदार वनडे शतक लगाकर बेन डकेट के शतक को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में 47.3 ओवर में 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।