Home अन्य क्राइम लड़की से कॉल करवाकर प्रेमी को बुलाया, फिर भाइयों ने कुल्हाड़ी से...

लड़की से कॉल करवाकर प्रेमी को बुलाया, फिर भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटकर नहर में फेंका

Aurangabad Honor Killing

Aurangabad Murder: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को हुई महेंद्र यादव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की जांच के बाद यह बात सामने आई कि भाइयों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। दरअसल, यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र का है जहां 27 नवंबर को मुर्गी बिगहा गांव के उत्तर कोयल नहर से 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था।

कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

पहले तो मृतक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन 28 नवंबर को मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के छालीदोहर गांव निवासी तेज नारायण यादव के पुत्र महेंद्र यादव के रूप में की गयी। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि मृतक का संबंध गिरफ्तार आरोपी की बहन से था। बताया गया कि भाइयों ने बहन को झांसे में रखकर प्रेमी को बुलवाया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नहर के पास फेंक दिया गया।

प्लानिंग कर की हत्या

जानकारी के मुताबिक भाइयों ने अपनी को बहन को झांसे में रखकर प्रेमी महेंद्र को बुलवाया और समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने अपने भाइयों व साथियों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। मामले में निगिडीह निवासी दुखी सिंह भोक्ता का पुत्र अनिल सिंह भोक्ता, आजाद बिगहा निवासी रामचंद्र रिकियासन का पुत्र सुनीरल रिकियासन, कुंदन उर्फ समीर सिंह भोक्ता, स्व। राम चरण भुइयां का पुत्र राकेश रिकियासन व कनौदी गांव निवासी प्रमोद सिंह भोक्ता का पुत्र संदीप सिंह भोक्ता को पुलिस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की भाइयों को बहन के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था। यह बात उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और प्लानिंग कर प्रेमी की हत्या कर दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version