ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बुजुर्ग ग्रामीण को जूतों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

110

औरैयाः यूपी के औरैया जिले में एक प्रधान प्रतिनिधि का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में प्रधान प्रतिनिधि एक ग्रामीण को जूते से पीटते हुए दिखाई दे रहा हैं। यही नहीं इस वीडियो में ग्रामीणों का आक्रोश भी प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ दिख रहा है। फिलहाल पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वीडियो वायरल के कुछ देर बाद ही एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें कोई इस वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहा है। यह आवाज प्रधान प्रतिनिधि की ही बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..ENG vs WI T20 : पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा

बता दें कि मामला सहायल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटौली फफूंद का है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटौली फफुंद के मजरा पूर्वा क्षमा में किसी जगह निर्माण को लेकर विवाद हुआ। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें ग्राम प्रधान का देवर जो प्रतिनिधि के रूप में काम देखता है। वह एक बुजुर्ग ग्रामीण पर जूते चला रहा है। इसके बाद ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि को भी खूब खरी खोटी सुनाते हैं।

पुलिस ने लोगों को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित हरगोविंद ने प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर के खिलाफ थाना सहायल पुलिस को तहरीर दी है। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)