Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAuraiya Accident: फतेहपुर से मथुरा जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलटी,...

Auraiya Accident: फतेहपुर से मथुरा जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 60 लोग थे सवार

auraiya road accident

Auraiya Accident- औरैयाः यूपी के औरैया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हादसा उस समय हुआ जब मथुरा जा रही एक टूरिस्ट बस सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जनेतपुर के पास अचानक पलट गई। हादसे में बस में सवार 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंच गए थे।

बस पलटते ही मची चीख-पुकार

सोमवार की देर रात एक टूरिस्ट बस फतेहपुर खागा से मथुरा जाने के लिए निकली थी। जिसमें करीब 60 यात्री सवार थे। जैसे ही बस सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जनेतपुर गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाल पंकज मिश्रा ने अपनी टीम के साथ सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से 50 शय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का इलाज जारी रखा गया।

ये भी पढ़ें..बीजेपी नेता की हत्या करने वाले शूटर अरेस्ट, कोर्ट में करने जा रहे थे सरेंडर

डंपर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

बस में मौजूद यात्रियों द्वारा बताया गया कि बस तेज गति में थी, उसी समय सामने से एक डंपर आ गया। ड्राइवर ने डंपर को बचाने का काफी प्रयास किया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि मृतक महिला की पहचान करते हुए घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें