Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यAuraiya News : बस स्टैंड के संचालन को लेकर चेयरमैन ने की...

Auraiya News : बस स्टैंड के संचालन को लेकर चेयरमैन ने की परिवहन मंत्री से की भेंट

Auraiya News : जिले में दिबियापुर नगर में अर्से से बनकर तैयार अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के विधिवत संचालन की मांग एक बार फिर नगर पंचायत अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) से मुलाकात कर की है। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी सहित चित्रकूट व मथुरा गोवर्धन के लिए सीधी एसी व नॉन एसी बसों का संचालन शुरु करने की भी डिमांड की गई है। मंत्री ने जल्द बस स्टैंड के विधिवत संचालन का भरोसा दिया है।

अध्यक्ष राघव मिश्रा ने की परिवहन मंत्री से मुलाकात       

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से भेंट कर उन्हें इस संबंध में प्रतिवेदन दिया। परिवहन मंत्री को बताया गया कि, दिबियापुर में 6 करोड़ से अधिक की लागत से बने अत्यधिक रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण पिछले साल 28 अक्टूबर को जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था।

Auraiya News:  इन जगहों पर बसें संचालित किए जाने की मांग      

बता दें, स्टाफ की नियुक्ति न होने से अब तक बस स्टैंड विधिवत संचालित नहीं हो सका है, सिर्फ यहां सुबह आगरा जाने वाली दो बसों का ठहराव ही रात्रि में होता है, अन्य रूट पर जाने वाली बसें बस स्टैंड पर आए बगैर ही नगर से गुजर जाती हैं। लोकार्पण के समय रोडवेज द्वारा घोषित नई बसों का संचालन भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री को दिए प्रतिवेदन में दिबियापुर से दिल्ली, तथा लखनऊ के लिए एक्सप्रेस वे होकर, चित्रकूट के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर तथा झांसी व प्रयागराज, हरदोई, फर्रूखाबाद एवं इटावा होते हुए मैनपुरी के लिए बसें संचालित किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :  MSP: नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस फसल पर बढ़ाई MSP

बता दें, इसके अलावा दिल्ली लखनऊ एवं प्रयागराज के लिए एसी बस सेवा की डिमांड भी मंत्री से की गई है। राघव मिश्रा ने बताया कि, मंत्री ने जल्द स्टाफ की नियुक्ति वरोडवेज बस स्टैंड के विधिवत संचालन की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें