प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Auraiya News: फांसी के फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, छानबीन कर रही पुलिस

Auraiya-news Auraiya News: औरैयाः अजीतमल क्षेत्र के अमावता गांव में अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवती के शव लटके मिले। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमावता गांव निवासी महावीर दोहरे और उनकी पत्नी कुसुमा मनरेगा मजदूर हैं। बेटे आदेश और प्रदीप बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बड़ी बेटी पूजा की शादी इटावा जिले के बकेवर थाने के नगरिया गांव निवासी किशन से हुई है। छोटी बेटी अंजू (20) ने गांव में स्थित जनसहयोगी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है और आगे की पढ़ाई छोड़कर घर पर रहती है। रविवार को माता-पिता मनरेगा मजदूरी के लिए गए थे। मोहल्ले की उसकी कुछ सहेलियों ने उसे आवाज दी। जब उसे कोई जवाब नहीं मिला तो उसने घर के अंदर जाकर देखा तो अंजू का शव छत पर लगे पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और घटना की जानकारी माता-पिता को दी। लोक-निंदा के डर से परिजन शव को फांसी के फंदे से उतारकर चुपचाप सिकरोड़ी गांव के पास यमुना नदी की ओर ले जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसी प्रकार अमावता गांव निवासी 20 वर्षीय युवक कन्हैयालाल का शव गांव के बाहर नहर के पास आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका मिला। गांव में स्थित जनसहयोगी इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा के बाद कन्हैयालाल ने पढ़ाई छोड़ दी थी। परिवार में पिता, मां शकुंतला, बड़े भाई रामकेवल और वीरू, छोटी बहन कीर्ति हैं। बड़ी बहन शिवानी की शादी हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। ये भी पढ़ें..UP Weather Alert: यूपी में फिर बदलेगा मौसम, आसमान में छायेंगे... कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष भरत पासवान ने बताया कि पता चला है कि अंजू और कन्हैयालाल के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों को इनके बारे में पता चल गया और वे इसके खिलाफ हो गए। परिवार वाले अंजू की शादी कहीं और करना चाहते थे, इसलिए जीजा किशन ने पिछले सप्ताह अंजू की फोटो भी ले ली थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)