Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशIndore: वीआईपी नंबरों की नीलामी आज से, खरीदें अपनी पसंद का नंबर

Indore: वीआईपी नंबरों की नीलामी आज से, खरीदें अपनी पसंद का नंबर

इंदौर: गाड़ियों के लिए वीआइपी नंबर के शौकीनों के लिए वीआइपी नंबर (VIP numbers) की नीलामी आज (शुक्रवार) से फिर शुरू हो रही हैं। अगले सात दिनों तक लोग इंदौर में उपलब्ध 44 हजार नंबरों में से अपनी पसंद के नंबर खरीद सकेंगे। हालांकि इस बार कोई नई सीरीज नहीं आने से बोली को ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिलेगा। नए नंबरों की सीरीज अगले माह आएगी। जब 100 से अधिक नंबर बिकेंगे।

ये भी पढ़ें..मनीष सिसोदिया के खिलाफ असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने...

इंदौर में वीआईपी नंबर (VIP numbers) प्रदेश में सबसे अधिक कीमत पर बिकते हैं। परिवहन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए हर माह में दो बार वीआइपी नंबर की ऑनलाइन नीलामी आयोजित की जाती है। इसमें माह की एक से लेकर सात तारीख और 15 से लेकर 21 तारीख तक वीआइपी नंबरों (VIP numbers) की नीलामी होती है। इसमें आवेदक नंबर की आधार राशि भरकर शामिल होता है, एक ही दावेदार होने पर उसे बेसिक मूल्य पर ही नंबर मिल जाता है, लेकिन एक से अधिक दावेदार होने पर दोनों बोली लगाते हैं। अधिकतम बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें