उत्तर प्रदेश

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा, बाजार में आए हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद

attractive-handmade-products-in-the-market   मीरजापुरः महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की ओर से प्रबोधिनी शक्तिधाम विंध्याचल में दो दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया। महिला उद्यमियों के लिए दीपावली मेला सार्थक साबित होगा। आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पाद (Handmade Products) न केवल खरीदारों को आकर्षित करेंगे बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी।

आर्थिक रूप से मजबूत होंगी महिलाएं

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी एवं शिक्षाविद् विभा वैद्य ने महाशक्ति कलश का दीप प्रज्ज्वलित एवं मां विंध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन महिलाओं के आर्थिक विकास एवं स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अग्रणी उद्यमी शिवानी को भी सम्मानित किया। समूह के सदस्यों ने दीपावली उत्सव से संबंधित सामग्री जैसे आकर्षक तोरणद्वार, डिजाइनर मिट्टी के दीपक, मोमबत्तियां, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, आसन, कपड़े, पूजा किट, सजावटी सामग्री, फूलों से बनी अगरबत्ती, अचार, पापड़, कोहरौरी, जूट बैग आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। यह भी पढ़ेंः-महुआ मोइत्रा ने एथिक्स पैनल की बैठक के पुनर्निर्धारण पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरी खबर अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। संचालन विभूति कुमार मिश्र ने किया। दीपावली मेले में इनरव्हील क्लब मिर्ज़ापुर की सदस्य नेहा मिश्रा, अनुभूति सोनकर, शुभा खंडेलवाल, शिवानी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू विश्वकर्मा, सायरा सिद्दीकी नसरीन आरा, मालती देवी, संयोगिता, किरण ने अहम भूमिका निभायी। रिपोर्ट- रवि मिश्रा, मिरजापुर (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)