Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर शनिवार से चलेंगी तीन होली स्पेशल...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर शनिवार से चलेंगी तीन होली स्पेशल ट्रेनें

लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार से तीन होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन लखनऊ होकर करने जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में 04070 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी, 04064 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी और 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 04070 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से मध्यरात्रि 12.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 9.45 बजे लखनऊ से होते हुए 1026 किलोमीटर की दूरी तय करके रात्रि 8.30 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज और रक्सौल रेलवे स्टेशनों पर होगा। इसी तरह से आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी (04064) होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 12 और 19 मार्च को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से पूछा, क्यों रोका गया निगमों का…

यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से अपराह्न 3.30 बजे प्रस्थान करके लखनऊ से रात 1.10 बजे होते हुए अगले दिन रात्रि में 10.30 बजे जोगबनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन 12 से 21 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन से शाम 6.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ, चंदौसी और मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें