spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJamtara: ATM मशीन काटकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस को देख...

Jamtara: ATM मशीन काटकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस को देख छोड़कर भागे

jamtara-atm-machine

रांची: झारखंड के जामताड़ा जिले (Jamtara) में पुलिस की तत्परता से एक एटीएम लूटने से बच गया। बुधवार की रात 2.30 बजे करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कलझरिया गांव स्थित एसबीआई एटीएम पर अपराधी पहुंचे और उसे काटने के बाद उखाड़ कर भागने लगे।

इस बात की जानकारी जब गश्त कर रही पुलिस पार्टी को मिली तो उसने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी को पीछा करते देख अपराधी कुछ दूरी पर एटीएम और गाड़ी छोड़कर भाग गये। इस तरह पुलिस की तत्परता से एसबीआई एटीएम लूटने से बच गया। पुलिस ने नारायणपुर से लूटी गयी एटीएम व बोलेरो बरामद कर ली है।

ये भी पढ़ें..तोरपा में संकल्प यात्रा का होगा जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने की…

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनिमेष नैथानी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी, इससे अपराधियों की एटीएम लूटने की मंशा विफल हो गयी। एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि घटना के बाद जिले में रातभर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बोलेरो वाहन और एटीएम को सुबह नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांस पहाड़ी स्थित लाइन होटल के समीप से बरामद कर लिया गया है। हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें