Tuesday, April 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : आपसी रंजिश के चलते दो बहनों से दुष्कर्म का...

Haridwar News : आपसी रंजिश के चलते दो बहनों से दुष्कर्म का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

Haridwar News: मामला हरिद्वार के लक्सर कोतवाली के पास का है जहां, एक गांव में दुकान पर सामान लेने जा रही दो बहनों के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनें दुकान से सामान लेने जा रहीं थी, तभी रास्ते में पहले से खड़े चार-पांच लोगों ने एक युवती का हाथ पकड़ा और उसे खींचकर पास के मकान में ले जाने लगे। जिससे दूसरी युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर पर फोन लगा दिया। उक्त लोगों ने दूसरी युवती को भी पकड़ लिया और दोनों को मकान में ले गए, जहां पर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

आपसी रंजिश से जुड़ा है मामला 

वहीं, पीड़िता की मां ने फोन पर बेटियों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो, वो अपने बेटों को लेकर दुकान की तरफ भागी। मां ने दोनों बेटियों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। मां-बेटियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें: Bhopal में कांग्रेस ने किया ED के दफ्तर का घेराव, पुलिस और कांग्रेसियों के बीट झड़प

सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि, गांव में दो पक्षों के बीच रंजिश चल रही है। दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें