Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोली व...

चर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोली व बम से हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

umesh-pal

प्रयागराजः चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल को कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। इस दौरान उन पर बम से भी हमला किया गया था। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी जख्मी हो गये। परिवार वालों ने बाहुबली अतीक अहमद को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। घटना प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व आला अफसर मौके पर पहुंच गये और सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि कोर्ट से आने के बाद घर के पास उमेश पाल पर बदमाशों ने गोलियों और बम से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें..महाठग सुकेश के सेल में छापेमारी, डेढ़ लाख की चप्पल व…

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उन पर 16 राउंड फायरिंग की थी। उमेश पाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज में बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल की सरेआम सड़क पर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के उमेश पाल एकलौते गवाह थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें