अतीक की बहन आयशा के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की थी मदद

8

ayesha-noori

मेरठः उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की मदद करने की आरोपी अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस मामले में फरार चल रही आयशा के मेरठ स्थित घर पर प्रयागराज पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड में आर्थिक मदद और शूटरों को भगाने के मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी फरार हैं।

अतीक की बहन की ससुराल मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित भवानी नगर में है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपी गुड्डु मुस्लिम और असद ने आयशा के घर पर शरण ली थी। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। पता चला कि गुड्डू मुस्लिम करीब 17 घंटे तक आयशा के घर पर रुका था और उसे आर्थिक मदद भी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने अतीक के साले डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें..‘अमेठी से चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगे राहुल गांधी’, CM…

इसके बाद इस मामले में आयशा नूरी को भी आरोपी बनाया गया। अतीक के बेटे असद की शादी डॉ. अखलाक की बेटी से तय हुई थी। इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में असद मारा गया। शुक्रवार देर रात प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस मेरठ पहुंची और आयशा के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। अगर आयशा कोर्ट में पेश नहीं हुई तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)