Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशATS के कमांडो करेंगे कांवड़ियों की सुरक्षा, ASP ने दिये अलर्ट...

ATS के कमांडो करेंगे कांवड़ियों की सुरक्षा, ASP ने दिये अलर्ट रहने के आदेश

UP Kawar Yatra 2024 : उत्तर प्रदेश के मेरठ में Kawar Yatra को लेकर सुरक्षा -व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए यहां पहली बार कावड़ मार्ग पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की तैनाती की गई है। साथ ही कांवड़ियों के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गये है।

ATS के कमांडो करेंगे कांवड़ियों की सुरक्षा 

मेरठ में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ATS के कमांडो उतारे गए हैं। कमांडो को देखकर कांवड़िये रोमांचित हो गए। एटीएस के कमांडो ने कावड़ मार्ग पर फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। यह पहली बार है, जब कांवड़ यात्रा मार्ग पर एटीएस के कमांडो तैनात किये गये हैं। इस दौरान एसएसपी, डीएम ने एटीएस के कमांडो को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

ASP ने कांवड़ियों को दिये अलर्ट रहने के आदेश

बता दें, इससे पहले मुजफ्फरनगर में Kawar Yatra मार्ग पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश एटीएस के जवानों की तैनाती की गई थी। सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा एटीएस के कमांडो को सौंपा था। एसएसपी अभिषेक सिंह ने सभी कमांडो को सुरक्षा के प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें: शिक्षिका ने आठ बच्चों के काटे बाल, अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा

साथ ही उन्होंने कहा था कि, कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। शनिवार को मुजफ्फरनगर में एटीएस की टीम ने पैदल मार्च किया और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें