Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रअवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर ATS का शिकंजा

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर ATS का शिकंजा

मुंबईः महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और MIDC पुलिस ने अकोला जिले के MIDC इलाके में छापेमारी कर दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों MIDC इलाके में निर्माणाधीन एक इमारत में मजदूरी करते थे।

ATS को मिली थी जानकारी

ATS की टीम और MIDC थाने की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है। MIDC थाने की पुलिस निरीक्षक वैशाली मुले ने शनिवार को बताया कि ATS की टीम को MIDC इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूचना मिली थी। इसी आधार पर ATS की टीम पिछले कई दिनों से यहां रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसके बाद शुक्रवार देर रात ATS और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से MIDC इलाके में कार्रवाई कर दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ेंः-2024 में सरकार ने इन दवाओं की कीमतों में दी राहत

कई फर्जी दस्तावेज बरामद

इसके बाद दोनों को MIDC थाने लाकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई, जो फर्जी पाए गए। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की पहचान मणिशंकर निशिकांत विश्वास (27) और निर्मल उर्फ ​​नयन निशिकांत विश्वास (25) के रूप में हुई है। इनमें से मणिशंकर अकोला MIDC में एन पाटकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था और निर्मल उर्फ ​​नयन पवार पाटकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, कोविड कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो जांच के बाद फर्जी पाई गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें