रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के लिए एटीएम बताते हुए राज्य की भूपेश बघेल सरकार को घोटालों की सरकार बताया।
राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक-एक कर कांग्रेस, विपक्षी दलों और राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा है, ये कांग्रेस का पंजा है। कांग्रेस विंग ने तय कर लिया है कि छत्तीसगढ़ को लूटेंगे और बर्बाद करेंगे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र में शराबबंदी को लेकर किये गये वादे का जिक्र करते हुए कहा, गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। याद रखें, उन्होंने गंगा जी को साक्षी मानकर घोषणा पत्र जारी किया था। उस घोषणापत्र की याद आते ही कांग्रेस की याददाश्त धुंधली हो जाती है। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा किया था। अनुसूचित जनजाति ग्रामसभा को शराबबंदी का अधिकार देने का वादा किया था।
विकास की जगह किया करोड़ों का घोटाला-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में शराबबंदी नहीं होने और घोटाले के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन सरकार ने विकास की जगह हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया। इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी हुई है। आरोप है कि कमीशन का पैसा वसूला जाता है, ये पैसा कांग्रेस के खाते में गया है। जो लोग कहते हैं कि ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला सिर्फ शराब घोटाले की वजह से लागू नहीं हो सका। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम की तरह है।
यह भी पढ़ें-Defamation Case: गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं, याचिका खारिज, सजा बरकरार
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में हो रहे घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, ऐसा कोई काम या विभाग नहीं है जो संदेह से परे हो. कोयला माफिया, रेत माफिया, भू माफिया न जाने कितने घोटाले यहां हुए। कांग्रेस भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन गई है।’ यहां कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जो संदेह से परे हो। कोयला माफिया, रेत माफिया, भू माफिया। कैसे-कैसे माफिया यहां पनप रहा है। हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का जल-जीवन मिशन भी उन्होंने नहीं छोड़ा। घोटाले को लेकर सूबे के मुखिया से लेकर मंत्रियों तक पर गंभीर से गंभीर आरोप लगे हैं। आज छत्तीसगढ़ से, हर कोने से, हर जुबान से एक ही आवाज उठ रही है। बदलो, बदलो, बदलो कांग्रेस सरकार का ये दरवाज़ा। मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान और विपक्षी दलों की एकजुटता पर तंज कसते हुए कहा, जिसने भ्रष्टाचार किया है वह बच नहीं पायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)