Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डATM में कैश लोड करता रहा स्टाफ, पैसों से भरी वैन लेकर...

ATM में कैश लोड करता रहा स्टाफ, पैसों से भरी वैन लेकर फारर हुआ ड्राइवर, अब गली-गली खोज रही पुलिस

atm-cash-van

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आलमगंज थाना क्षेत्र से एक बैंक के ATM में पैसा जमा कराने जा रहे कैश वैन चालक अचानक 1.50 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। अब पटना पुलिस उस ड्राइवर को गली-गली खोज रही है। दरअसल अगमकुआं के भूतनाथ रोड से निजी कंपनी का कैश वैन सोमवार को एटीएम में रुपए डालने निकला था। जिसमें चालक के अलावा कंपनी के चार लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें..Monsoon News: इस साल औसत से कम होगी बारिश, मानूसन पर पड़ेगा अल नीनो का प्रभाव

आरोप है कि डंका इमली के पास स्थित ICICI के एटीएम में जैसे ही अन्य कर्मचारी रुपए डालने घुसे वैसे ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस वैन को कुल तीन एटीएम में पैसे डालने थे। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आलमगंज थानान्तर्गत एजीएस सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी के एक कैश वैन के गायब होने की सूचना है।

डंका इमली चौराहे के पास ICICI बैंक की शाखा से नकदी लाने के क्रम में कैश वैन गायब हो गई। गायब कैश वैन को बरामद कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि कैश वैन को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया। वैन का चालक और वैन में रखे करीब डेढ़ करोड़ रुपए गायब हैं। घटना की सूचना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक यह धोखे के तहत पैसे गायब कर देने का मामला लगता है, पूरी घटना की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें