राजस्थान क्राइम

एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से निकाले 70 हजार रुपये, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

जयपुर: वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित एटीएम से रुपये निकालने गए एक 74 वर्षीय व्यक्ति का एटीएम कार्ड (ATM card) बदलकर बैंक खाते से 70 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, आठ...

जांच अधिकारी एएसआई कमल सिंह ने बताया कि 74 वर्षीय भवानी शंकर मीणा निवासी वैशाली नगर ने मामला दर्ज करवाया है कि वह थाना इलाके में स्थित चांद बिहारी नगर खातीपुरा पर एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था। मशीन में कार्ड लगाकर रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं निकली। पीड़ित द्वारा चार बार प्रयास करने पर केवल पर्ची निकलती रही, तभी बूथ में मौजूद दो लड़कों ने मदद का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड (ATM card) व पिन ले लिए। जिसके बाद बातों में उलझाकर रुपये नहीं निकलने का बहाना बनाकर उसका एटीएम कार्ड (ATM card) बदलकर उसे दे दिया।

कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 70 हजार रुपये निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित ने एटीएम कार्ड (ATM card) देखा तो किसी अन्य व्यक्ति रामअवतार गुप्ता के नाम का एटीएम कार्ड निकला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी की फुटेजों को खंगाल कर ठग की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)