आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर

18
atishi-will-be-the-new-chief-minister

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी (Atishi) को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा की। राय ने कहा कि अगले चुनाव तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी को दी जा रही है। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।

गोपाल राय ने की जल्द चुनाव कराने की मांग

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी आतिशी को सौंपने का फैसला लिया गया है। चुनाव होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी के पास रहेगी। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हो जाएं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, दिल्ली की जनता केजरीवाल को विजयी घोषित नहीं कर देती, सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी के पास रहेगी।” इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, “भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। हम भाजपा की साजिश के खिलाफ कल भी लड़ते थे और आगे भी लड़ते रहेंगे। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद नई कैबिनेट बनेगी।” आतिशी कालका से विधायक हैं। 2020 में वह विधायक बनीं, 2023 में मंत्री बनीं और अब 2024 में वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ेंः-Firozabad News : मार्निंग वॉक पर निकले भाजपा पार्षद को मारी गोली, हमलावर कौन?

जनता के फैसले के बाद ही संभालेंगे पद

केजरीवाल ने कहा था कि मेरे इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी का कोई नेता सीएम बनेगा। अगले दो-तीन दिन के अंदर विधायक दल की बैठक होगी। उसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। मनीष सिसोदिया का भी कहना है कि वह दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कहेगी कि सिसोदिया ईमानदार हैं। मेरा और मनीष सिसोदिया का फैसला आपके हाथ में है। हम जनता की अदालत में जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)