अतीक-अशरफ को हमलावरों ने मारी थी इतनी गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

27

atiq-ahmed-ashraf-ahmed-shot-dead

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार के दिन पोस्टमार्टम हुआ जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। अतीक को करीब 8 गोलियां लगी थी। वहीं अशरफ को 5 गोलियां मारी गई थी।

बता दें कि पुलिस ने हमालवारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। जिनकी पहचान अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सन्नी के रूप में हुई है। वहीं आज इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हत्याकांड से संबंधित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति दो महीने में उत्तर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे। इनके अलावा सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी व सेवानिवृत्त अधिकारी सुबेश कुमार सिंह भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-रायपुर : CM बघेल 17 को 117 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की करेंगे घोषणा

ये हुआ था शनिवार की रात

अतीक और अशरफ को शनिवार की रात प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ हमलावर निकली मीडिया की भेष में थे। इनमें से एक ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली चला दी। उसके बाद अन्य हमलावरों ने अशरफ पर भी गोली चलाई और ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही अतीक और अशरफ जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस ने मौके पर ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)