Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़भारत की 'उड़नपरी' पीटी उषा को मिला राज्यसभा का टिकट, पीएम मोदी...

भारत की ‘उड़नपरी’ पीटी उषा को मिला राज्यसभा का टिकट, पीएम मोदी ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरमः भारत की महान एथलीट और अपने समय की स्टार धाविका पीटी उषा को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। उषा के नॉमिनेशन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी। भारत की उड़नपरी नाम से मशूहर पीटी उषा को इंडियन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट की क्वीन भी कहा जाता था। उनके नाम आज भी 400 मीटर हर्डल रेस में 55.42 सेकंड का नेशनल रिकॉर्ड दर्ज है। उषा ने 1984 के ओलंपिक खेलों में विश्व में चौथा स्थान हासिल किया था। उषा के अलावा सुपरस्टार सुरेश गोपी, डॉ. के. कस्तूरीरंगन, डॉ. एम.एस स्वामीनाथन, कार्टूनिस्ट अबू अब्राहम, जी. शंकर कुरुप, जी. रामचंद्रन और सरदार के.एम. पणिक्कर अन्य गणमान्य हस्तियों को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज का जांच में जुटी पुलिस

पीएम मोदी द्वीट कर दी बधाई

पीएम मोदी ने पीटी उषा का ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, “पीटी उषा जी हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षो में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई।”

ऐसा रहा पीटी उषा का करियर

केरल के कुट्टाली गाँव में जन्मी 48 वर्षीय पीटी उषा का पूरा नाम पिलाउल्लाकांडी थेक्केपरांबिल उषा है। पीटी उषा ने अपने गांव के नजदीक ही पय्योली में पढ़ाई की। इसी कारण उन्हें ’द पय्योली एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है। वह जब महज 9 साल की थीं और चौथी कक्षा में थी उस वक्त वह पहली बार एक धाविका के तौर पर सामने आईं जब उन्होंने अपन से तीन साल सीनियर प्रतिद्वंद्वी को हराया। इसके बाद से उन्होंने विश्व पटल पर तिरंगे का नाम रोशन किया। 1980 के दशक में अधिकांश समय तक एशियाई ट्रैक-एंड-फील्ड इवेंट्स में वह हावी रहीं। उन्होंने कुल 23 पदक जीते, जिनमें से 14 स्वर्ण पदक थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें