Interim Budget 2024, नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि इस अंतरिम बजट में भी निर्मला सीतारमण कई अहम घोषणाएं कर सकती हैं। वित्त मंत्री सुबह 11 बजे इस अंतरिम बजट को लोकसभा में पेश करेंगे।
एयरलाइंस कंपनियों को मिली बड़ी राहत
इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में भारी कटौती करने का फैसला किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथी बार विमान ईंधन की कीमतों में भारी कटौती की है। नई दरें 1 फरवरी 2024 यानी आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले 1 जनवरी को भी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम घटाए थे।
1,221 रुपये प्रति लीटर की हुई कटौती
तेल कंपनियों ने दिल्ली में घरेलू एयरलाइंस के लिए कीमतों में 1,221 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। ईंधन की कीमतों कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,00,772.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है। वहीं कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत घटकर 1,09,797.33 रुपये प्रति लीटर जबकि चेन्नई में 1,04,840.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा मुंबई में एटीएफ की कीमत 94,246.00 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है।
ये भी पढ़ें..Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट
लगातार चौथी बार घटनाए गए दाम
गौरतलब है कि यह लगातार चौथी बार है जब तेल कंपनियों द्वारा विमानन टरबाइन ईंधन में कटौती की गई है। इस कटौती के बाद एयरलाइंस कंपनियों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इसका असर हवाई किरायों पर भी देखने को मिल सकता है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कंपनियां ग्राहकों को कितना फायदा मिलेगा।
दरअसल किसी विमानन कंपनी की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा करीब 50 प्रतिशत होता है, ऐसे में एटीएफ में कटौती से एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)