spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीअटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने 'सदैव...

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee death anniversary

Atal Bihari Vajpayee death anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्य तिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम केन्द्रीय मंत्रियों, भापाज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज (बुधवार) सुबह ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के समाधि स्थल “सदैव अटल” पर सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नितिन गडकरी,राज्यसभा के उपसभापति हरिबंश, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..पूरी दुनिया में भारतीयों ने मनाया आजादी का पर्व, बुर्ज खलीफा पर लहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने अटल जी अर्पित की श्रद्धांजलि 

खुद प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ असाधारण अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश को कई क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर ले जाने और 21वीं सदी में ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व बहुत बड़ा था। वह हमारी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श हैं। उन्होंने अपने शासनकाल में जिस तरह से गठबंधन सरकार चलाई, उससे कई पार्टियों के लोग भी उनके प्रति काफी सम्मान रखते हैं। इसलिए वे सभी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने आये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें