प्रदेश Featured महाराष्ट्र

बाढ़ पीड़ितों के खातों में जल्द पहुंचेगी सहायता राशिः सीएम एकनाथ शिंदे

cm-eknath-shinde मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र के बाढ़ (Maharashtra flood) पीड़ितों की मदद के लिए काफी मदद करेगी। जून से अब तक भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए जल्द ही लाभुकों के बैंक खाते में सहायता राशि भेज दी जायेगी। सीएम शिंदे ने कहा कि राज्यभर में बारिश की गति बढ़ गई है और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ (Maharashtra flood) के पानी के कारण नागरिकों के घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने ऐसी स्थिति में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा हाथ बढ़ाया है और पीड़ितों को 5000 रुपये की अतिरिक्त मदद भी दी जायेगी। यह बढ़ी हुई सहायता जून से अक्टूबर तक चालू मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं के लिए प्रदान की जाएगी। सीएम शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा कि अगर घर डूब गया है, पूरी तरह से बह गया है या पूरी तरह से ढह गया है, तो कपड़ों के नुकसान के लिए प्रति परिवार 2500 रुपये और घरेलू बर्तनों, वस्तुओं के नुकसान के लिए प्रति परिवार 2500 रुपये दिए जाते हैं। राज्य सरकार ने अब यह राशि दोगुनी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कपड़े और घरेलू बर्तनों के नुकसान पर अब 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। दुकानदारों को राज्य आपदा कोष से आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया गया है। ये भी पढ़ें..Kolhapur: कोल्हापुर में बाढ़, 12 घंटे तक पेड़ पर फंसे युवक को DDRF ने... मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दुकान पानी में डूब जाती है, दुकान पूरी तरह बह जाती है या दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसे दुकानदारों को नुकसान का 75 प्रतिशत या अधिकतम 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इसी प्रकार टपरी धारकों को भी पंचनामे के आधार पर वास्तविक हानि का 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10,000 रूपये तक की विशेष आर्थिक सहायता दी जायेगी। यह वित्तीय सहायता आधिकारिक तौर पर पंजीकृत और लाइसेंस प्राप्त पीड़ितों को प्रदान की जाएगी जो स्थानीय निवासी हैं, जिनका नाम स्थानीय मतदाता सूची में है और जो राशन कार्ड धारक हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)