Home उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी लगवाया कोरोना का टीका

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी लगवाया कोरोना का टीका

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार को राजधानी में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। विधानसभा अध्यक्ष ने लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे महान वैज्ञानिकों, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने कम समय में सराहनीय कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत विजन को एक नई दिशा दी है।

आज ही वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने केजीएमयू में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। कैबिनेट मंत्री खन्ना ने अपील की है कि सभी लोग निरूसंकोच यह वैक्सीन लगवाएं एवं कोरोनामुक्त समाज बनाने में सहभागी बनें। इस बीच राज्य में संक्रमण बढ़ने के कारण स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में दूसरे राज्यों से आने वाले लोग संक्रमित मिले हैं। इसको लेकर अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम प्रभावी रूप से करने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ेंःभाजपा में शामिल हुए रामायण के ‘राम’, पश्चिम बंगाल में करेंगे…

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। होली का त्योहार आ रहा है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एंटीजन टेस्ट में बढ़ोत्तरी की जाएगी। मामले बढ़ रहे हैं तो अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीमों को फिर से सक्रिय किया जा रहा है।

Exit mobile version