मध्य प्रदेश Featured

Assembly Elections 2023: MP में एक ही चरण में चुनाव, EC ने तय की तारीख, आचार संहिता लागू

election-commission MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिसके मुताबिक, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। यह भी पढ़ें-नगर निकाय भर्ती घोटाला: अब BJP विधायक के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार राज्य में विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607, महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 और थर्ड जेंडर 1373 हैं। इनमें 18-19 साल के 22 लाख 36 हजार 564 पहली बार वोट करने वाले मतदाता शामिल हैं, जो वोट डालेंगे। वे आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे, जबकि 80 या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 640 है। 5124 मतदाता ऐसे हैं जो 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)