Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरAssembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,...

Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब-कब वोटिंग

Assembly Election 2024 Date Announcement: चुनाव आयोग शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर 90 सीटों पर 3 चरणों में मतदान होंगे। जबकि हरियाणा 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नए परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 90 हो गई है। यहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

जानें कब-कब होगी वोटिंग

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, हरियाणा में एक ही चरण 1 अक्टूबर को सभी सीटों पर मतदान होगा। हालांकि दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा में 10 साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की बात करें तो, राज्य में बीजेपी करीब 10 साल से सत्ता में है। हालांकि 2019 के चुनाव में बीजेपी बहुमत से 6 सीट कम यानी सिर्फ 40 सीटें ही जीत पाई थी, लेकिन निर्दलीय और जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ेंः- चुनाव की तारीखों से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई अफसरों का हुआ तबादला

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार होंगे चुनाव

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। इस साल जून में 2019 के बाद पहली बार वहां मतदान हुआ था। जिसके बाद महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार बनी थी। साल 2018 में यह गठबंधन टूट गया और अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हो सके।

election-schedule

दरअसल परिसीमन का काम पूरा न होने की वजह से जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से विधानसभा चुनाव नहीं हो पाए हैं।मई 2022 में परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई है। इस तरह जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 37 सीटें जम्मू और 46 सीटें कश्मीर घाटी की थीं, इसके अलावा लद्दाख की 6 सीटें भी थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें