गुवाहाटीः गुवाहाटी में शुक्रवार को असम-मेघालय सीमा समस्या को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही मंत्रिमंडल सहयोगी और शीर्ष पदाधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गयी है। बैठक का उद्देश्य दोनों राज्यों के सीमा समस्या का समाधान करना है।
पिछले दिनों मेघालय की राजधानी शिलांग में भी इसी तरह की एक बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक के बाद अगली चर्चा गुवाहाटी में आयोजित करने का निर्णय हुआ था। उसी कड़ी में आज गुवाहाटी के दिसपुर स्थित असम प्रशासनिक पदाधिकारी महाविद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी है।
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने बैठक आरंभ होते ही ट्वीट कर कहा है कि आपसी मित्रता की हमारी भावना को जारी रखते हुए, गत 23 जुलाई को शिलांग में असम और मेघालय के बीच सीमा मुद्दों के समाधान के लिए आयोजित बैठक के बाद फिर से मेघालय के अपने समकक्ष कॉनराड के संगमा के साथ गुवाहाटी में आयोजित बैठक में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः-राजीव गांधी नहीं अब ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न पुरस्कार, प्रधानमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
सीमा समाधान की दिशा में हाल के दिनों में यह सबसे बड़ा विचार-विमर्श है। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद हम असम और मेघालय के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को मजबूत करने और भारत के विकास में योगदान देने का एक साझा एजेंडा लेकर आ सकेंगे। उल्लेखनीय है कि असम से सटे लगभग सभी राज्यों के बीच सीमा का विवाद लंबे समय से चल रहा है। सीमा समस्या का समाधान नहीं होने के चलते अक्सर पूर्वोत्तर के राज्यों में विवाद तूल पकड़ लेता है।