Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमAssam BJP leader murder: भाजपा नेत्री की हत्या कर सड़क पर फेंका...

Assam BJP leader murder: भाजपा नेत्री की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

assam-bjp-leader-Jonali-nath-murdered

Assam BJP leader murder: असम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक भाजपा नेत्री की नेशनल हाईवे पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। भाजपा महिला नेता की पहचान जोनाली नाथ के रूप में हुई है। जुनाली भाजपा का नेतृत्व करने के साथ-साथ एक वॉर्ड मेंबर भी थीं। मामला ग्वालपाड़ा जिले का है। जुनाली की हत्या करने के बाद शव को कृष्णाई के शालपारा में नेशनल हाईवे-17 पर फेंक दिया गया।

बताया जा रहा है कि जोनाली को आखिरी बार रविवार को अपने आवास से निकलने और कुछ लोगों द्वारा मटिया के पास एक बाजार में देखा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। उधर, जोनाली की हत्या की सूचना मिलते ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भावेश कलिता गोलपारा के लिए रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..LUCKNOW: IAS की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या ! सुसाइड नोट में लिखा- पूरा थाना भ्रष्ट है

आखिरी बार बाजार में देखी गई थी जोनाली

मिली जानकारी मुताबिक जोनाली का घर ग्वालपाड़ा के मटिया में है। रविवार को वह कुछ काम करने के लिए अपने घर से निकली थीं। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं तो घर वालों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां से पता चला जुनाली की लाश (Assam BJP leader murder) नेशनल हाईवे के पास मिली है। घर वाले जुनाली की हत्या कर लाश को हाईवे पर फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

assam-bjp-leader-Jonali-nath-murdered

बीजेपी नेताओं ने सीएम से की जांच की मांग

उधर भाजपा नेत्री की हत्य की जानकारी होते ही पाटी में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में बीजेपी ने सीनियर लीडरान का कि ये एक हत्याकांड (Assam BJP leader murder) है। जोनाली को प्लान करके मारा गया है। अगर भापजा की सरकार होने के बावजूद पार्टी के कर्मी महफूज नहीं है तो ये काफी डरने वाली बात है। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस मामल में संज्ञान लेना चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही बीजेपी के नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें