गुवाहाटीः असम में बाल विवाह के मुद्दे पर बवाल जारी है। असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के कड़े आदेशों के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में बाल विवाह के खिलाफ गत शुक्रवार से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में अब तक 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 2200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में विवाह कराने वाले पंडित और मौलवी भी शामिल हैं।
बता दें कि पूरे राज्य में बाल विवाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि रविवार तक राज्य में बाल विवाह के मामले में अब तक पूरे राज्य में 2278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अब तक पूरे राज्य के अलग-अलग थानों में कुल 4074 मामले दर्ज किए गए है। गिरफ्तार लोगों में बाल विवाह करने वाले दूल्हा, विवाह कराने वाले लोग, मौलवी और पंडित भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..केंद्र सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, 200 से ज्यादा चाइनीज कनेक्शन ऐप्स पर लगा बैन
उधर पुलिस द्वारा कि जा रही गिरफ्तारियों के विरोध महिलाएं सड़क पर उतर आई है। महिलाओं के सामने आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है। बड़ी संख्या में महिलाओं विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं धुबरी जिले के तमरहाट थाने के सामने प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया।असम पुलिस के महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि हमारे पास 8,000 नामजद अभियुक्तों की सूची है और अभी तक हमने केवल 2278 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा।
गौरतलब है कि असम सरकार ने हाल में फैसला लिया था कि 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और 14-18 साल की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006 के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़े
जिला-प्राथमिकी-गिरफ्तारी
चिरांग-54-41
दरंग-125-61
धेमाजी-101-29
धुबड़ी-374-126
डिब्रूगढ़-83-6
डिमा हसाउ-24-24
ग्वालपाड़ा-157-84
बजाली-53-44
बाक्सा-153-123
बरपेटा-81-130
बिश्वनाथ-97-139
बंगाईगांव-123-117
कछार-50-80
चराईदेव-78-65
गोलाघाट-62-26
शिवसागर-51-24
शोणितपुर-60-35
दक्षिम सालमारा-145-41
तामुलपुर-110-63
तिनसुकिया-73-31
उदालगुड़ी-213-84
कमिश्नरेट-192-59
हैलाकांदी-109-82
होजाई-255-117
हेमरन-15-10
जोरहाट-25-8
कामरूप-80-85
कार्बी आंग्लांग-126-53
कोकराझार-204-94
करीमगंज-92-81
लखीमपुर-33-28
माजुली-43-24
मोरीगांव-224-81
नलबाड़ी-171-40
नगांव-141-101
सदिया-97-42
कुल- 4074-2278
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)