लखनऊः राज्य सरकार ने शुक्रवार को हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र को हटा दिया। उन्हें बरेली जिले का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। इस बीच एएसपी बरेली ग्रामीण में तैनात राजकुमार को हापुड़ में नई तैनाती मिली है। इसके साथ ही सरकार कई अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा सीओ अशोक कुमार सिसोदिया का सहारनपुर में तबादला कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी सतेंद्र प्रकाश सिंह का गैर जनपद तबादला हुआ है। वहीं, थाना पिलखुवा में तैनात निरीक्षक नीरज कुमार को कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर थे। अधिवक्ता लगातार राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें..17 सितंबर को लॉन्च होगी ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना, जानें क्या है…
गुरुवार देर रात प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल और वकीलों के पदाधिकारियों के बीच हापुड़ घटना को लेकर हुई वार्ता के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने वकीलों की सभी मांगें मान ली हैं। एएसपी और सीओ को हटाने के साथ ही इंस्पेक्टर समेत सभी दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। आंदोलन के दौरान वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव विधानसभा में पारित किया जाएगा। घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)