नई दिल्ली: छह साल बाद एशियाई कबउ्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप अगले महीने 27 जून से 30 जून तक आयोजित होंगे। खेलों की मेजबानी दक्षिण कोरिया करेगा। बता दें कि पिछली बार चैंपियनशिप का आयोजन ईरान के गोरगन में वर्ष 2017 में किया गया था।
एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा, जिसका ट्रायल बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आगामी 17 मई को किया जाएगा।
पुरुष टीम रही आगे –
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत 1980 में हुई, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ईरान व बांग्लादेश जैसे एशियाई देश खिताब के लिए भिड़ते हैं। चैंपियनशिप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। टूर्नामेंट के 8 संस्करणों में अभी तक भारत ने 7 बार स्वर्ण पदक अपने नाम किये हैं। वहीं, एक बार ईरान ने साल 2023 में चैंपियनशिप जीती थी।
महिला टीम भी जीती –
साल 2017 में महिला कबड्डी टीम ने दक्षिण कोरिया को 42-20 से हराया था और ये टीम भी डिफेंडिंग चैंपियन है। इसके अलावा पुरुष टीम भी साल 2017 में पाकिस्तान को 36-22 से हरा चुकी है। इस तरह पुरुष टीम भी डिफेंडिंग टीम है। महिला टीम ने अभी तक 4 गोल्ड जीते हैं, वहीं साउथ कोरिया ने 5 संस्करणों में से 1 बार चैंपियनशिप जीता है।
ये भी पढ़ें..युद्ध के बीच जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में कर्मियों की कमी, गड़बड़ाई व्यवस्था
एशियाई शिविर तीन कोचों आशान कुमार, ई भास्करन और संजीव बालियान के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के लोकप्रिय कोच ई भास्करन पहले भी राष्ट्रीय कोच रह चुके हैं।
भारतीय टीम: राकेश, विजय, दुर्गेश कुमार, मोहित, नितेश कुमार, शुभम कुमार, सुरेंद्र गिल, जयदीप, मीतू, मोहित, मोहित गोयत, प्रदीप, सौरभ, सुरेंद्र नाडा, विशाल भारद्वाज, सागर बी कृष्ण, अक्ष संतोष शिंदे, असलम इनामदार , शंकर भीमराज गड़ी, गिरीश एर्नाक, पंकज मोहिते, शुभम, सिद्धार्थ देसाई, मनिंदर सिंह, नितिन रावल, परवेश, पवन कुमार, रविंदर पहल, सुनील कुमार, विकाश, दीपक हुड्डा, सचिन, अर्जुन देसवाल, महेंद्र सिंह, मनजीत, नवीन कुमार , सुरजीत, अभिषेक मनोकरण, अबिनेश नादराजन, अभिषेक, रोहित तोमर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)