Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 21 गोल्ड समेत भारतीय एथलीट अब 89 मेडल जीत चुके हैं। इस बीच दो बार की पूर्व चैंपियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की कर ली है । वहीं पुरुष टीम ने भी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61-14 से हराकर एशियाई खेलों की फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला ईरान और चीनी ताइपे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दी मात
भारत ने पाकिस्तान को हराया
बता दें कि जकार्ता 2018 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष कबड्डी टीम तकनीकी रूप से पाकिस्तान से बेहतर थी। पहले सत्र की समाप्ति पर उनके पास 30-5 की बढ़त थी। लगातार सात बार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम पिछली बार सेमीफाइनल में ईरान से हार गई थी। 1990 में एशियाई खेलों में कबड्डी को शामिल किए जाने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे थे।
भारत ने नेपाल को बुरा तरह रौंदा
वहीं भारतीय महिला टीम की बात करें तो नेपाल के खिलाफ भारत की राह आसान रही। पूजा हथवाला और पुष्पा राणा ने रेड का नेतृत्व किया और हाफ टाइम तक भारत को 29-10 की बढ़त दिला दी। भारत ने मैच में नेपाल को पांच बार ऑलआउट किया। भारतीय महिला टीम ने अब तक चारों मौको पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई है। एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही झारखंड की अक्षिमा ने भी प्रभावीशाली प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक रेड की और साथ ही दो टच प्वाइंट भी हासिल किए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)