Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत को एक और मेडल मिला है। महिला तीरंदाजी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में भारत को 19वां गोल्ड मेडल दिलाया। अदिति-ज्योति और परनीत की तिकड़ी ने तीरंदाजी के वीमेंस कंपाउंड टीम मुकाबले में ताइवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में भारतीय तीरंदाजी टीम ने 230 अंक जुटाए। जबकि, ताइवान की टीम 229 अंक पर ही रही।
भारत ने जीता 19वां गोल्ड
इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी ने इंडोनेशिया को 233-219 से जबकि क्वार्टर फाइनल में हॉन्गकॉन्ग को 231-220 से मात दी थी। एशियन गेम्स में अब तक भारत को 82वां मेडल जीत चुका है। भारत ने अब तक 19 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
भारतीय तिकड़ी (ज्योति, अदिति और परनीत) ने 50 मीटर रेंज में 25 से अधिक तीरों के साथ आयोजित प्रतियोगिता में चेन यी-ह्सुआन, ऐ-जौ हुआंग और लू-यून वांग की चीनी ताइपे टीम को हराने के लिए सटीक शॉट लगाए। प्रत्येक टीम ने बारी-बारी से चार राउंड में अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। पहले राउंड में दो अंक से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की।
फाइनल में पहुंची ज्योति
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। भारतीय टीम को पहले राउंड में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इसके साथ ही ज्योति कंपाउंड महिला व्यक्तिगत प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत प्रतियोगिता के फाइनल में दो भारतीय, अभिषेक वर्मा और ओजस प्रवीण देवतले आमने-सामने होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)