नई दिल्लीः भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने मंगलवार को जून में होने वाले एएफसी एशियन कप (Asian Cup) फाइनल राउंड क्वालीफायर से पहले तैयारी शिविर के लिए 41 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। 23 अप्रैल को खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बेल्लारी में इकट्ठा होंगे और अगले दिन (24 अप्रैल) से 8 मई तक प्रशिक्षण शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें..कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर सीएम भगवंत मान को दी चेतावनी
टीम क्वालीफायर तक कैंप में बने रहने के लिए कोलकाता का रुख करेगी। मुंबई सिटी एफसी और एटीके मोहन बागान के खिलाड़ी अपनी-अपनी क्लब प्रतिबद्धताओं के बाद शिविर में शामिल होंगे। एएफसी एशियाई कप चीन 2023 फाइनल राउंड क्वालीफायर के ग्रुप डी में भारत को हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ रखा गया है। 8 जून से शुरू होने वाला लेग जून में विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेला जाएगा। भारत को अपना पहला मैच 8 जून को कंबोडिया के खिलाफ खेलना है। इससे पहले, भारतीय टीम ने मार्च में बहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच खेले थे।
41 संभावितों की सूची इस प्रकार है:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, प्रभशुखान गिल, मोहम्मद नवाज और टीपी रेहेनेश।
डिफेंडर्स: प्रीतम कोटल, आशुतोष मेहता, आशीष राय, होर्मिपम रुइवा, राहुल भेके, संदेश झिंगन, नरेंद्र गहलोत, चिंगलेनसाना सिंह, अनवर अली, सुभाशीष बोस, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह और हरमनजोत सिंह खाबरा।
मिडफील्डर: उदंता सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, अनिरुद्ध थापा, प्रणय हलदर, जैकसन सिंह, ग्लेन माटिर्ंस, वीपी सुहैर, लालेंगमाविया, सहल अब्दुल समद, यासिर मोहम्मद, लल्लियांजुआला छंगटे, सुरेश सिंह, ब्रैंडन फर्नाडीस, ऋत्विक कुमार दास, ललथांगा खवलरिंग, राहुल केपी, लिस्टन कोलाको, बिपिन सिंह और आशिक कुरुनियान।
फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, रहीम अली और ईशान पंडिता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)