खेल Featured

Asian Champions Trophy Hockey: आज कैंप से जुड़ेंगे टोक्यो के रणबांकुरे

नई दिल्लीः ऐतिहासिक टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी (Hockey) की नजरे नजरें अगले महीने होने वाले एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी पर होंगी है। कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत पदक विजेता टीम के अधिकांश सदस्य रविवार को भुवनेश्वर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे। टीम ढाका में शुरू हो रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 14 नवंबर को भुवनेश्वर पहुंचेंगी। 30 सदस्यीय संभावित टीम नौ दिसंबर तक भुवनेश्वर के शिविर में रहेगी।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तान में 20 दिन की बच्ची का शादी के लिए सौदा, यूनिसेफ ने जताई चिंता

कोचिंग शिविर के बारे में बताते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "सीनियर Hockey टीम को भुवनेश्वर में कोचिंग देना अच्छा रहेगा क्योंकि यहां का मौसम लगभग ढाका जैसा ही है। टीम के लिए इन परिस्थितियों में अभ्यास करना अच्छा रहेगा।" रीड ने कहा, "हम सीनियर और जूनियर टीमों के बीच कुछ आंतरिक मैच भी खेलेंगे जो निश्चित रूप से जूनियर विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों में मदद करेगा।"

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 14 से 22 दिसंबर तक ढाका में

रविवार को शिविर में शामिल होने वाले अन्य खिलाड़ियों में हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, हार्दिक सिंह, सिमरनजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह और शमशेर सिंह हैं। सभी को टोक्यो ओलंपिक में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। गौरतलब है कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 14 से 22 दिसंबर तक ढाका में आयोजित की जाएगी। इस टूर्नामेंट में गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया और मेजबान बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी। भारतीय टीम चौथी बार इस खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)