एशिया कप: भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह

26

दुबई: भारतीय टीम ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के अपने दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रन से हरा दिया है। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली हीरो रहे। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन और विराट कोहली ने नाबाद 59 रन की पारी खेली।

भारत द्वारा मिले 193 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही हांगकांग को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा कैच आउट हो गए। यासिम 9 रन ही बना सके। टीम को दूसरा झटका कप्तान निजाकत खान के रूप में लगा। निजाकत नो बॉल पर मिले फ्री-हिट पर रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। निजाकत 12 गेंदों में 10 रन बना सके। भारत को तीसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने बाबर हयात को आउट किया। बाबर ने 35 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके बाद 105 के स्कोर पर हांगकांग को चौथा झटका लगा। आवेश खान ने एजाज खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। एजाज 14 रन बना सके। इसके बाद 18वें ओवर में 116 रन के स्कोर पर हांगकांग का पांचवां विकेट गिरा। किनचित शाह 28 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह हांगकांग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा, आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर तीसरे ओवर में 22 रन बटोरे। हालांकि तेजी से रन बनाने की कोशिश में कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान टीम का स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। भारत को दूसरा झटका राहुल के रूप में लगा। राहुल 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन की तुफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली। हांगकांग की तरफ से आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजानफर ने एक-एक विकेट लिया।