Asia Cup 2023 -SL vs PK: एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और बीच में ही रोकना पड़ा। ऐसे में ओवर कम कर दिए गए। अब दोनों टीमें 42-42 ओवर खेलेंगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए।
शुरुआत में पाकिस्तानी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ाती दिखी। लेकिन, पहले अब्दुल्ला शफीक (52 रन) ने टीम की पारी को संभाला। फिर मोहम्मद रिजवान (नाबाद 86) और इफ्तिखार अहमद (47 रन) की बदौलत पाकिस्तान ने 250 रन का आंकड़ा पार किया। दोनों ने 78 गेंद पर 108 रन की साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से मैथिश पथिराना (3 विकेट), प्रमोद मदुशान (2 विकेट) जबकि महिश तीक्षाना और डुनिथ वेल्लागे को एक-एक विकेट मिला।
बता दें कि पाकिस्तान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, एक बार फिर फखर जमां जल्दी आउट हो गए। कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े और शफीक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, बाबर एक बार फिर बाएं हाथ के स्पिनर का शिकार बने।
ये भी पढ़ें..Ganesh Chaturthi 2023: गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार, बड़ी मूर्तियों की डिमांड ज्यादा
रिजवान ने 86 रन की पारी खेली
दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और कम जोखिम भरे शॉट खेले लेकिन डेथ ओवरों में मैच खींचने में सफल रहे। इस शानदार साझेदारी ने छठे विकेट के लिए स्कोर में 108 रन जोड़े जो अब एशिया कप में वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा है। इसके बाद इफ्तिखार और रिजवान ने बेहतर बल्लेबाजी परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। रिजवान ने 73 गेंदों में 86 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंदों में 47 रन बनाए। डीएलएस के बाद श्रीलंका लक्ष्य से एक रन पीछे रह गया। पाकिस्तान 252 रन पर ऑलआउट हो गया।
यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है क्योंकि जो भी जीतेगा वह 17 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल में पहुंचेगा। अगर मैच बारिश के कारण धुल जाता है, तो श्रीलंका अपने नेट रन रेट के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। एनआरआर) पाकिस्तान से बेहतर है। फिलहाल श्रीलंका का लक्ष्य भी 42 ओवर में 252 रन था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)