Sunday, March 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAsia Cup 2023 की प्राइज मनी में ACC ने दिखाई कंजूसी, जीतने...

Asia Cup 2023 की प्राइज मनी में ACC ने दिखाई कंजूसी, जीतने वाली टीम मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

ashia-cap-2023

नई दिल्लीः इस साल होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। एशिया कप सितंबर में खेला जाना है लेकिन एशिया कप कहां खेला जाएगा इस पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। हालांकि पाकिस्तान को इस बार एशिया कप की मेजबानी मिली है, लेकिन भारत इस फैसले का विरोध कर रहा है।

इस बीच एशिया कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे, इसका ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप 2023 की प्राइज मनी सुनते ही होते ही आपके भी होश उड़ जाएंगे। जीतने वाली टीम को कौड़ी के भाव में ACC (Asian Cricket Council) ने तौला है। वहीं एशिया कप में टीमों को ट्रॉफी जीतने के बाद कितने पैसे मिलेंगे जिसे सुन के आपके होश उड़ जाएंगे। आइये जानते हैं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में जीतने वाली टीम के लिए कितने रुपयों की प्राइज मनी रखी गई है।

ये भी पढ़ें..सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिला संतों का साथ, फिर क्यों रद्द हो गयी अयोध्या रैली

चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़

बता दें कि एशिया कप में इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि उपविजेता टीम को 80 लाख रुपए मिलेंगे। हालांकि, प्राइज मनी को लेकर कोई ऑफिसियल खबर नहीं आई है यह प्राइज मनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। दरअसल इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशिया कप में इस बार नेपाल की टीम पहली बार खेलने के लिए क्वालीफाई किया है। एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी इनामी राशि को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन देखा जाए तो बाकी टूर्नामेंट के मुकाबले एशिया कप में इनामी राशि काफी कम है।

एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

बता दें कि इस बार एशिया कप विश्व कप 2023 से ठीक पहले खेला जाएगा। सूत्रों की माने तो एशिया कप 2 सितंबर से शुरू होगा और 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। वहीं, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया है भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई ने पीसीबी के ऊपर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा लेकिन अब बीसीसीआई इस प्रस्ताव के खिलाफ है। अब देखना होगा की एशिया कप कहां खेला जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें