खेल Featured

Asia Cup: इस खिलाड़ी को कोहली से भिड़ने की मिली बड़ी सजा ! सेलेक्टर्स ने एशिया कप से किया बाहर

kohli-naveen-ashia-cup Asia Cup 2023: आने वाले कुछ महीने क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास हैं, क्योंकि पहले एशिया कप और उसके तुरंत बाद फैंस को वर्ल्ड कप का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। एशिया कप के आगाज में महज तीन दिन बाकी है। एशिया कप इस पर पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बीच अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि सेलेक्टर्स ने इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह ही नहीं दी, जिसकी कुछ समय पहले टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) से मैदान पर सरेआम जुबानी जंग हो गई थी।

टीम में कई नए चेहरे

इस टीम में करीम जनात, नजीबाबाद जादरान और शराफुद्दीन अशरफ भी शामिल हैं। जनत ने अफगानिस्तान के लिए अपना एकमात्र मैच फरवरी 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और उन्हें इस प्रारूप में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन जनत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी साल टेस्ट डेब्यू भी किया है। जबकि अशरफ, अखेट जनवरी-2022 से फॉर्म में नहीं हैं, रिजर्व स्पिनर के रूप में टीम में वापसी कर रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (सीबीई) ने अपने बयान में कहा, हाल ही में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बाहर हुए नजीबाबाद को उनके लाइनअप में शामिल किया गया है और चोट से उबरने से पहले टूर्नामेंट शुरू करने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज मोहम्मद अलैह सफी और अब्दुल रहमान, जो पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की अमीरात घरेलू वानाड श्रृंखला का हिस्सा थे। उन्होंने लाइनअप में अपनी जगह बरकरार रखी है, लेकिन पॉकेट अहमद और वसीयत मोहम्मद को टीम से बाहर कर दिया गया है। ये भी पढ़ें..Neeraj Chopra: विश्‍व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

मैदान पर विराट-नवीन की हुई थी भिड़ंत

Asia-Cup-kohli-naveen अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज नवील-उल-हक को शामिल नहीं किया गया है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के लिए खेलने वाले नवीन हाल ही में खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन (आईपीएल-2023) में विराट कोहली से भिड़ गए। अब एशिया कप में फैंस इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना नहीं देख पाएंगे। आईपीएल-2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन के बीच कुछ अनबन हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हुई। नवीन ने इंस्टाग्राम पर इस विवाद को हवा दी। अब लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि नवीन को उस विवाद की वजह से सजा दी गई है।

ग्रुप बी में अफगानिस्तान-श्रीलंका

बता दें कि अफगानिस्तान एशिया कप के ग्रुप बी में है और अपना अभियान 3 सितंबर को लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा। फिर श्रीलंका के खिलाफ उसी स्थान पर 5 सितंबर को अपना दूसरा मैच खेलेगा। ग्रुप ए और बी से टॉप दो टीमें सुपर फोर में क्वालीफाई करेंगी, जहां वे कोलंबो में तीन और मैच खेलेंगे। इसके बाद 17 सितंबर को इस मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत,रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)