शारजाहः एशिया कप 2022 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 193 रनों का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम 38 रनों पर ढेर हो गई। हॉन्ग कॉन्ग का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका और उनके कप्तान निजाकत खान आठ रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। वहीं पाकिस्तान ने एशिया कप के करो या मरो मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सुपर फोर में प्रवेश कर लिया।
ये भी पढ़ें..Serena Williams: टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में हार के बाद हुई इमोशनल
पाकिस्तान ने दर्ज की इतिहास के दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली हॉन्ग कॉन्ग की टीम के लिए माना जा रहा था कि वह पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच में टक्कर देगी और यह टीम उल्टफेर भी कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान ने आसानी से हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन लगाए। मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान 78 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम मात्र 38 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने यह मैच 155 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
बता दें कि टी20आई क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 2007 में केनिया को 172 रनों से हराया था। उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे और केनिया की पूरी टीम 88 रनों पर सिमट गई थी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
टी-20 क्रिकेट में नौ सबसे कम स्कोर
हॉन्ग कॉन्ग का इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 69 रनों का था, जो उन्होंने 2014 में चैटोग्राम में नेपाल के खिलाफ दर्ज किया गया था। इसके बाद 2022 में युगांडा के खिलाफ 87/9 और 2017 में ओमान के खिलाफ 87 रन बनाए थे। इसके अलावा यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में नौवां सबसे कम स्कोर है। इस प्रारूप में सबसे कम कुल स्कोर तुर्की का है, जिसे अगस्त 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 21 रन बनाए थे। इस न्यूनतम स्कोर के बाद लेसोथो (26 रन), तुर्की (28 रन), थाईलैंड (30 रन) और फिर तुर्की (32 रन) का ही नंबर आता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)