Asia Cup IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबला आज, भारत को हर हाल में जीतना होगा मैच

48
भारत

दुबईः एशिया कप 2022 का सुपर-4 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान से मिली हार के बाद ये मुकाबला भारत के लिए ‘करो या मरो’ वाला होने वाला। एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आज हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज पाकिस्तान से मिली पिछली हार को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें..Hotel Levana : लखनऊ के ‘लाक्षागृह’ पर चलेगा बुलडोजर, अब तक 4 की हो चुकी है मौत

वहीं, श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू होगा।

कैसा होगा पिच का मिजाज

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें तीन बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। दूसरी पारी में ओस यहां अहम भूमिका निभाती है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 182 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 175 रन बनाने होंगे।

फॉर्म में लौटे कोहली

टीम इंडिया के टॉप आर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाई थी। वहीं विराट कोहली फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एशिया कप के अपने तीन मैचों में से दो में फिफ्टी जड़ कर अपने आलोचकों का मुंह बंद करवाया। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने पहले थोड़ा समय लिया, लेकिन बाद में फिर तेजी से रन बनाए। ऐसे में यह माना जा सकता रहा है कि विराट कोहली फॉर्म में लौट रहे हैं।

चहल और पंच हो सकते हैं बाहर

एशिया कप टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने 4 ओवर में 43 रन दे दिए थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है। वहीं, इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे भारत के एक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया। ऐसे में चहल की जगह आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो अश्विन इस एशिया कप में पहली बार खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम एक और बदलाव कर सकती है। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है।

अक्षर पटेल या दीपक हुड्डा

इसके अलावा रोहित शर्मा की सबसे बड़ी टेंशन यह होगी कि दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल में से किसके प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। पाकिस्तान के खिलाफ दीपक हुड्डा को रविंद्र जडेजा की जगह एक ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि हुड्डा ने एक भी ओवर नहीं कराया। वहीं रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम इंडिया के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत के पास ज्यादा ज्यादा विकल्प नहीं है। तीन ही तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया था। पिछले मैच में हार्दिक काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं आवेश खान बीमार होने के कारण मैच खेल नहीं पाए थे। अगर आवेश खान ठीक होते हैं तो देखने वाली बात होगी कि उन्हें मौका दिया जाता है कि नहीं। वहीं अर्शदीप सिंह का खेलना तय है। भुवनेश्वर कुमार की भूमिका आज की मैच में काफी अहम होने वाली है।

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)