दुबईः लगभग तीन सालों के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय और टी20 मैच में अपना पहला शतक लगाया। कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डेनाइट टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था, उन्होंने 1020 दिनों के बाद अपने शतक के सूखे को समाप्त कर दिया।
ये भी पढ़ें..भारत के लिए और उपलब्धि, नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा आराम कर रहे थे, इस वजह से विराट कोहली, केएल राहुल के साथ शुरूआती विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उन्होंने 53 गेंदों में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया। कोहली ने पारी के दौरान 3500 रन पूरे किए, रोहित शर्मा के बाद टी20 में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने टी20 करियर में 100 छक्के भी पूरे किए, इस मुकाम तक पहुंचने वाले 10वें खिलाड़ी भी बने। उनकी 61 गेंदों में 122 रन की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/2 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जो एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
पत्नी और बेटी के नाम किया शतक
कोहली ने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक अपनी पत्नी, अभिनेता और निर्माता अनुष्का शर्मा को समर्पित किया, जिससे उन्हें मानसिक स्थिति से निपटने में मदद की। उन्होंने कहा कि यह बहुत सी चीजों का मिश्रण था। टीम में बहुत मदद की है। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी अंगूठी को चूमा। आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि एक व्यक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचने में बहुत मदद की है। वह अनुष्का है। यह शतक उसके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए भी है।” कोहली ने नाबाद 122 रन में 12 चौकों और छह छक्के लगाए, जिसमें 200 की स्ट्राइक-रेट से एक ही समय में क्लास और विस्फोटक क्रिकेट शॉट्स का मिश्रण था। उन्होंने मैदान के चारों कौने में शॉर्ट लगाए।
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया
मैच की बात करें तो विराट कोहली (नाबाद 122) और भुवनेश्वर कुमार (5/4) की शानदार प्रदर्शन की वजह से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एशिया कप के सुपर फोर के पांचवें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। टीम की ओर से इब्राहिम जारदान (नाबाद 64) और मुजीब उर रहमान (18) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)