मध्य प्रदेश Featured

कड़ी सुरक्षा के बीच भोजशाला में होली पर भी हुआ एएसआई का सर्वे, पूरे दिन चली जांच

धार: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) का सर्वेक्षण होली के दिन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। यहां एएसआई की टीम ने सुबह से शाम तक करीब आठ घंटे तक जांच की। इस दौरान हिंदू पक्ष से गोपाल और शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद भी मौजूद थे। यह सर्वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा है।

8 घंटे चली जांच

सोमवार को एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की टीम, जिसमें दिल्ली और भोपाल के अधिकारी शामिल थे, सोमवार सुबह करीब 8 बजे भोजशाला में दाखिल हुई और शाम करीब 4 बजे टीम बाहर आई। टीम ने करीब आठ घंटे तक बैंक्वेट हॉल के अंदर और बाहर सर्वे किया। बैंक्वेट हॉल के बाहर भी खुदाई की गई।

कल भी होगा सर्वे

एएसआई टीम द्वारा भोजशाला के अंदर और बाहर की माप की गई, यानी लंबाई और चौड़ाई की माप का मिलान किया गया। बैंक्वेट हॉल के अंदर और बाहर से मिट्टी के नमूने लिए गए। खोदे गए पत्थरों के नमूने लिए गए ताकि भोजशाला की उम्र का पता लगाया जा सके। बैंक्वेट हॉल के अंदर पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड किया गया और उनके साक्ष्य एकत्र किये गये। यह भी पढ़ेंः-Mathura: होली की मस्ती में नजर आईं सांसद हेमा मालिनी, विपक्ष को लेकर कही ये बात वहीं, भोजशाला के बाहरी हिस्से में पांच से छह फीट गहरे तीन गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें से मिट्टी और पत्थर निकाले गए हैं। वहीं, भोजशाला के बाहर कमाल मौला मस्जिद तक मार्किंग की गई। मंगलवार को भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम पांचवें दिन सर्वेक्षण करेगी। वहीं, मंगलवार को बैंक्वेट हॉल में अनुमति के मुताबिक हिंदू पूजा की जाएगी। इस दौरान टीम भोजशाला के पिछले हिस्से में सर्वे करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)