जहरीली शराब से हीरानगर थाने के एएसआई की मौत ! जांच में जुटी पुलिस

0
103

इंदौरः शहर के हीरानगर थाने में तैनात एएसआई की मंगलवार सुबह संदिग्ध मौत हो गई। उनके साथियों ने सोमवार देर शाम एएसआई को शराब खरीदते देखा था। आशंका जताई जा रही है कि एएसआई की मौत जहरीली शराब से हुई है। हीरानगर थाने के थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि एएसआई अजय सिंह कुशवाहा (48) का परिवार कबीर खेड़ी में रहता है।

मंगलवार सुबह उनके परिजनों ने जानकारी दी कि एएसआई अजय घर में बेसुध पड़े हैं। शरीर किसी तरह की हरकत नहीं कर रहा है। उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाने के स्टाफ का कहना है कि अजय सिंह 5 महीने पहले ही हीरानगर थाने में पदस्थ हुए थे। इससे पहले वह अजाक थाने में तैनात थे। देर रात उन्हें एक सहकर्मी द्वारा परदेशीपुरा स्थित देसी शराब की दुकान पर शराब खरीदते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ेंः-प्रियंका, कटरीना और आलिया के साथ रोड ट्रिप पर जाएंगे फरहान, नई फिल्म का किया ऐलान

बहरहाल एएसआई की मौत की असल वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार एएसआई अजय की बेटी दिशा 14 अगस्त को अमेरिका जाने वाली थी। वहां सॉफ्टवेयर कंपनी में उसका सेलेक्शन हुआ है। उसे 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी मिली है। इससे अजय काफी खुश थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)