Home बिहार बिहार में ASI ने गोली मारकर की खुदकुशी, बैरक में मिला शव

बिहार में ASI ने गोली मारकर की खुदकुशी, बैरक में मिला शव

worker-ashok-chauhan-murdered-in-kashmir

पटना: बिहार के पटना जिले के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पुलिस बैरक में एक ASI (सहायक पुलिस निरीक्षक) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को उसका शव बैरक से बरामद किया गया। मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है, जो पुलिस लाइन में पदस्थापित था और यातायात संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में रहता था।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत भी मामले की जांच करने पहुंची। बताया जाता है कि एएसआई सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। उस बैरक में अन्य पुलिसकर्मियों के बेड हैं। पुलिस अधिकारी भी इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रहे हैं।

मृतक भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह किसी तनाव में नहीं था। पुलिस अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ से पकड़े गए ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारे, कबूल किया जुर्म

महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह मुफस्सिल थाने के दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबलों के साथ रहती थी। सुबह वह नहाने के लिए बाथरूम गई थी, जहां उसने खिड़की से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद दूसरी महिला कांस्टेबल स्नेहलता नहाने के लिए बाथरूम गई तो उसे मृत पाया और शोर मचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version