Home उत्तर प्रदेश लखनऊ से पकड़े गए ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारे, कबूल किया...

लखनऊ से पकड़े गए ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारे, कबूल किया जुर्म

taekwondo-player-anurag-yadav-were-caught-from-lucknow

Lucknow: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की उसके ही हमराही साथियों ने तलवार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी लालता यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

लगातार छापेमारी कर रही थी पुलिस

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी और शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को इस मामले में जानकारी देते हुए केराकत के क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि पिछले दिनों कबीरुद्दीनपुर गांव में हुई हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आज लखनऊ कमिश्नरेट के अलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में शामिल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

घटना में शामिल होने की कही बात

बताया गया कि घटना के मुख्य आरोपी रमेश यादव पुत्र लालता यादव और उसके चचेरे भाई किशोर अपराधी सूरज यादव को लखनऊ जिले के अलीगंज थाने की पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पाया और पूछताछ के बाद दोनों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वे एक दिन पहले कबीरुद्दीनपुर गांव में हुई घटना में शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः-पटाखे फोड़ने से मना करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, परिवार पर भी हमला

इस पर अलीगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार तिवारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गौराबादशाहपुर पुलिस लखनऊ पहुंची और दोनों आरोपियों को गौराबादशाहपुर ले आई। दोनों से पूछताछ की गई और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version