महिला से चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया एएसआई, केस में फंसाने की दे रहा था धमकी

58

 

फतेहाबादः एक युवक को केस में फंसाने की धमकी देकर उसकी मां से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने गुरूवार को जाखल थाना के एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह इससे पहले महिला से 24 हजार रुपये वसूल चुका था। विजीलेंस टीम द्वारा आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पहले वसूले गए रुपयों की बरामदगी की जाएगी।

विजीलेंस के डीएसपी राकेश मलिक ने कहा कि जाखल निवासी राजरानी ने उनसे कहा था कि जाखल थाने का एएसआई सोहन सिंह उसके बेटे के केस में उनसे रिश्वत मांग रहा है। अब तक वह उससे 24 हजार रुपए ले चुका है। इसके बाद गुरूवार को विजीलेंस की टीम जाखल थाना पहुंची। महिला जब एएसआई को 4000 रुपए देने लगी तो टीम ने छापेमारी कर एएसआई को मौके पर ही रंगे हाथों काबू कर लिया। डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के एक बेटे की पहले मौत हो चुकी है। दूसरे बेटे पर दिसंबर महीने में चोरी के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में चालान भी पेश हो चुका था। आरोपी एएसआई महिला को उसके बेटे को अन्य किसी मुकदमे में भी फंसाने का डर दिखा कर 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। बाद में सौदा 28 हजार रुपये में तय हो गया था।

इसके बाद महिला 20 हजार रुपए उसे दे चुकी थी और उसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी। बाद में 3500 रुपए दूसरी किस्त दी। हफ्ता पहले उससे 500 रुपए और वसूल किए। अब तक आरोपी एएसआई महिला से 24 हजार रुपये वसूल चुका है जबकि बकाया चार हजार रुपयों के लिए वह बार-बार महिला को परेशान कर रहा था। इससे परेशान महिला ने इस बारे विजीलेंस को सूचना दी थी। इसके बाद विजीलेंस टीम ने आज कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)