Featured आस्था

Ashwin Month: आश्विन माह आज से शुरू, नवरात्रि, जीवित्पुत्रिका, दशहरा समेत पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार

नई दिल्लीः हिंदू कैलेंडर का सातवां माह आश्विन माह की रविवार (11सितंबर) को शुरूआत हो चुकी है। रविवार को आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि है। इस माह की शुरूआत पितृपक्ष के साथ ही हो रही है और शरद पूर्णिमा के साथ इस मास का समापन होगा। इस माह कई व्रत और त्योहार मनाये जायेंगे। आश्विन माह को काफी शुरू माना जाता है। यह माह माता भगवती को समर्पित होता है और नौ दिनों तक पूरे भक्तिभाव के साथ माता रानी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस माह की शुरूआत पितरों को याद करने और उन्हें तर्पण करने से होती है और फिर मां भवगती की आराधना की जाएगी। इस माह विश्वकर्मा पूजा, जीवित्पुत्रिका व्रत, ललिता पंचमी, कोजागर पूर्णिमा समेत कई व्रत और त्योहार मनाये जायेंगे। आइए जानते हैं इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में।

आश्विन मास 2022 के व्रत और त्योहार
11 सितंबर, रविवार- आश्विन माह प्रारंभ, कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
13 सितंबर, मंगलवार- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत
17 सितंबर, शनिवार- कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, महालक्ष्मी व्रत
18 सितंबर, रविवार- जीवित्पुत्रिका व्रत
21 सितंबर, बुधवार- इंदिरा एकादशी व्रत
23 सितंबर, शुक्रवार- शुक्र प्रदोष व्रत
24 सितंबर, शनिवार,- आश्विन शिवरात्रि
25 सितंबर, रविवार- सर्व पितृ अमावस्या, आश्विन अमावस्या, महालया, पितृपक्ष समापन
26 सितंबर, सोमवार- महाराजा अग्रसेन जयंती, शारदीय नवरात्रि शुरू, कलश स्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा

ये भी पढ़ें..Pitru Paksha 2022: पितृदोष शमन के लिए जरूर करें त्रिपिंडी श्राद्ध, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

29 सितंबर, गुरुवार- विनायक चतुर्थी व्रत
30 सितंबर, शुक्रवार- ललिता पंचमी व्रत
03 अक्टूबर, सोमवार- महाष्टमी पूजा, दुर्गा अष्टमी, कन्या पूजन
04 अक्टूबर, मंगलवार- नवरात्रि पारण, दुर्गा नवमी
05 अक्टूबर, बुधवार- दशहरा, विजयादशमी, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रावण पुतला दहन
06 अक्टूबर, गुरुवार- पापांकुशा एकादशी व्रत
07 अक्टूबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
09 अक्टूबर, रविवार- कोजागर पूर्णिमा व्रत, आश्विन पूर्णिमा व्रत, शरद पूर्णिमा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…